Multani Mitti Hair Mask for soft, thick Hair | घने, मुलायम बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क

2017-07-05 3

Poor lifestyle and bad eating habits are affecting hair badly, leads to rough hair and hair fall. But there are some old remedies of our mothers-grandmothers, which if you use them, then your hair will be softer than before. Yes, you read it right, we are talking about fuller's earth also known as Multani Mitti in Hindi. You can make your hair soft by using fuller's earth. In today's DIY video, we will show you how to make hair mask with fuller's earth that will prevent hair fall, along with making them tall, thick and soft.

आज कल के खराब रहन-सहन और खान-पान का असर हमारे बालों पर भी पड़ रहा है. जिससे बाल बेजान हो कर टूटने लगते है. लेकिन हमारी माँ- दादी माँ के कुछ पुराने नुस्खें हैं जिसका अगर आप इस्तेमाल करेंगे तो आपके बाल फिर सी अच्छे हो जाएंगे. जी हां, आप सही समझे, हम मुल्तानी मिट्टी की ही बात कर रहे है. आप चाहे तो मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से अपने बालों को मुलायम बना सकते है. आज के इस डीआईवाई वीडियो में हम आपको मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क बनाना सिखायेंगे जो आपके बालों को झड़ने से रोकेगा, साथ ही इन्हें लम्बा, घना और मुलायम बनाएगा.